MS Dhoni ने फैन की विश पूरे करने के लिए खास अंदाज में खिचाई फोटो, देखिए वीडियो
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म LGM के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर चेन्नई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक फैन की विश को पूरा करने के लिए खास अंदाज मे फोटो खिचाई.
![MS Dhoni ने फैन की विश पूरे करने के लिए खास अंदाज में खिचाई फोटो, देखिए वीडियो Dhoni To Make A Special Gesture For Posing For A Picture When One Of Them Asks Watch Video MS Dhoni ने फैन की विश पूरे करने के लिए खास अंदाज में खिचाई फोटो, देखिए वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/a48e064261cb78eaf994b51f008cee0d1689257428569786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni Fulfills His Fans Demand: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोविंग में हमेशा एक अलग स्तर पर ही देखने को मिलती है. आईपीएल के 16वें सीजन में इसका उदाहरण सभी को देखने को मिला था, जब वह मैदान पर कदम रखते थे. धोनी जहां भी जाते हैं वहां उनके फैंस वहां पर पहले से ही मौजूद होते हैं. माही भी अपने फैंस की विश को पूरा करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चेन्नई में जब 10 जुलाई को धोनी अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म LGM के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. इसी बीच अब उनकी एक फैन के साथ खास अंदाज में फोटो खींचने का वीडियो सामने आया है. फैन ने धोनी से उस पोज को लेकर रिक्वेस्ट की जिसे माही ने तुरंत मान लिया.
धोनी ने फैन के साथ उस खास स्टाइल में फोटो को लिया. इस स्टाइल को लेकर बात की जाए तो श्रीलंकाई टीम का हिस्सा लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अक्सर विकेट लेने के बाद इस तरह से जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं.
MS Dhoni is always there for fans.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
What a character. pic.twitter.com/Bh0ByRkjbj
चेन्नई से अपने खास रिश्ते को लेकर धोनी ने कही यह बात
अपने प्रोडेक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म LGM के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च के मौके पर धोनी ने चेन्नई के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की. धोनी ने बताया कि चेन्नई में ही उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू करने के साथ इसी मैदान पर टेस्ट में अपना सर्वाधिक निजी स्कोर भी बनाया है. चेन्नई मेरे लिए काफी खास है. मुझे यहां बहुत पहले ही गोद ले लिया गया था.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, मैक्ग्राथ-गिलेस्पी को पीछे छोड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)