IPL के प्रमोशनल वीडियो में धोनी को किया गया ट्रोल, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया करारा जवाब
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं. धोनी का ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में खेलना उनके फॉर्म पर निर्भर करेगा.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है. लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले ही टीमों के बीच में जुबानी जंग शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर आईपीएल के एक प्रोमोशनल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके लंबे करियर और खराब फॉर्म की वजह से ट्रोल किया गया है.
इस वीडियो में धोनी को ट्रोल करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के फैन से कहा है कि 'तुम्हारा वाला खेल पाएगा.' हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका जवाब देते हुए तुरंत एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें धोनी उस वीडियो के देख रहे हैं जिसमें उन्हें ट्रोल किया गया है. धोनी की तस्वीर के ऊपर कैप्शन में फायर का सिंबल बनाया गया है.
The stage is set 🏟️ and the banter is 🔛 Ahead of the #VIVOIPL 2020, keep the banter coming and get set for March 29, jab #KhelBolega on @StarSportsIndia 📺📺 and Hotstar! 😎😎 The @Vivo_India IPL Carnival begins soon 💪💪 pic.twitter.com/DXCrNDX722
— IndianPremierLeague (@IPL) February 23, 2020
बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर दिखाई नहीं दिए हैं. इस दौरान कई बार धोनी के संन्यास को लेकर खबरें आती रही हैं, लेकिन धोनी ने सामने आकर कभी कुछ नहीं कहा. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि अगर धोनी का फॉर्म अच्छा रहता है तो उन्हें ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 23, 2020
बता दें कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अभियान की शुरुआत ओपनिंग मैच से होगी. इस मैच में चेन्नई की टक्कर पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ होगी. वहीं वीडियो की बात करें तो उसमें धोनी के अलावा रोहित शर्मा, रिषभ पंत और विराट कोहली का जिक्र भी किया गया है.