नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी खबर है. धोनी अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ही वापसी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया इलेवन में बीसीसीआई से सात खिलाड़ियों को शामिल करने की अपील की है. एशिया इलेवन और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच दो ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले जाने हैं.
बीसीबी चीफ ने कहा, ''बांग्लादेश एशिया इलेवन और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच होने वाले दो मैचों की मेजबानी करने जा रहा है. हम बीसीसीआई के संपर्क में हैं और चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा लें.'' धोनी के अलावा 6 और खिलाड़ी इस सीरीज में खेल सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि इनमें से महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से क्रिकेट मैदान पर वापसी नहीं की है.
पिछले कुछ महीनों में धोनी के भविष्य को लेकर भी कई सारे सवाल सामने आते रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के क्रिकेट के मैदान से दूरी नहीं बनाए रखने के संकेत दिए हैं. शास्त्री बोल चुके हैं कि धोनी दिग्गज खिलाड़ी हैं और उन्हें अपने भविष्य को लेकर फैसला करने का पूरा अधिकार है.
धोनी की जल्द हो सकती है मैदान पर वापसी, सामने आई बड़ी खबर
ABP News Bureau
Updated at:
26 Nov 2019 01:03 PM (IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद धोनी ने क्रिकेट के मैदान से दूरी बना रखी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -