इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रन से हरा दिया. मुंबई की टीम ने आईपीएल में चौथी बार खिताब जीतने का कारनामा किया है. इस पूरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मैच पर अपनी पकड़ बना रखी थी लेकिन मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर टीम दो रन नहीं बना सकी.


मुंबई की इस जीत के बाद टीम के मेंटॉर सचिन तेंदुलर ने कहा कि चेन्नई की टीम ने मैच पर अपनी पूरी पकड़ बना रखी थे लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी और महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट ने मैच को मुंबई के पक्ष में कर दिया.


 

धोनी मैच के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए. धोनी ने इस मैच में सिर्फ दो रन ही बना सके. वहीं बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च कर दो विकेट लिए. बुमहार को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड भी नवाजा गया.


 

धोनी के आउट के बाद भी शेन वॉटसन चेन्नई के लिए एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करना जारी रखा था लेकिन बावजूद इसके चेन्नई की टीम मैच नहीं जीत पाई.


आपको बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई. मुंबई के लिए केरॉन पोलार्ड ने सबसे अधिक 41 रनों की पारी खेली.


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के लिए शेन वॉटशन और फाफ डुप्लेसी ने तेज शुरुआत की. फाफ डुप्लेसी ने 13 गेंद में 26 रनों की पारी खेली. डुप्लेसी के आउट के बाद एक छोड़ से वॉटसन ने पारी को संभाले रखा.


वॉटसन ने चेन्नई के लिए 59 गेंद में 80 रनों की पारी खेली. वॉटसन ने अपनी इस पारी में आठ चौके और चार छक्के भी जड़े. वॉटसन के अलावा ड्वेन ब्रावो ने 15 रनों का योगदान दिया. इस तीन बल्लेबाजों के बाद और भी चेन्नई के लिए दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं सके.