Dhruv Jurel Emotional Post: ध्रुव जुरेल टीम इंडिया में चुने जाने के बाद से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. जुरेल को पहली बार इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. भारत का हिस्सा बनने के बाद जुरेल का माता-पिता के लिए प्यार उमड़ा हैं. वे मां-बाप के लिए पोस्ट कर इमोशनल हो गए.
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए जुरेल ने वीडियो कॉल की तस्वीर शेयर की, जब वो अपने माता-पिता से बात कर रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में जुरेल ने लिखा, "थैंक्यू एक अंडरस्टेटमेंट होगा, उन कुर्बानियों के लिए जो मेरे माता-पिता ने दी, ताकि उनका लड़का बैट पकड़ सके और सिर्फ क्रिकेट खेल सके."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं वादा करता हूं ये सिर्फ शुरुआत है. मम्मी, पापा, आप दोनों से ज़माना है और बहुत नाम कमाना है!" जुरेल की इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने हार्ट के साथ कमेंट किया. इन दिनों इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया. मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसमें ध्रुव जुरेल ने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी.
आईपीएल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2023 के ज़रिए टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल ने पहले ही सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था. टूर्नामेंट के 13 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 21.71 की औसत और 172.73 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 34* रन रहा.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.
ये भी पढ़ें...