Dhruv Jurel Team India: भारत की टेस्ट टीम में शामिल हुए ध्रुव जुरेल, जानें फौजी पिता का बेटा कैसे बन गया क्रिकेटर
India vs England: भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम घोषित की है. इसमें ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है.
Dhruv Jurel India vs England: भारत ने 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम घोषित कर दी है. इसमें ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. ध्रुव का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. करीब 23 साल के ध्रुव उत्तर प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव को उनके पिता फौजी बनाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुन लिया.
बीसीसीआई ने शुक्रवार रात टीम इंडिया का ऐलान किया. इसमें कई बड़े प्लेयर्स का नाम नहीं था. लेकिन एक नाम ने सभी को चौंका दिया. वह नाम ध्रुव जुरेल का था. ध्रुव ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है. इसी वजह से उन्हें घरेलू मैदान पर होने वाली सीरीज के लिए मौका मिला. टीम इंडिया ने ईशान किशन को ड्रॉप कर दिया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी जगह बनाने में नाकाम रहे.
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक ध्रुव के पित नेम सिंह जुरेल आर्मी में रह चुके हैं. वे कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं. ध्रुव के पिता चाहते थे कि वे नेशनल डिफेंस एकेडमी जॉइन करके फौजी बनें और देश की सेवा करें. लेकिन ध्रुव ने क्रिकेट को चुना. ध्रुव के इस फैसले से उनके घर पर किसी को भी आपत्ति नहीं थी. नेम सिंह का कहना है कि यह अलग क्षेत्र है. इसमें रहकर भी देश की सेवा की जा सकती है.
बता दें कि ध्रुव ने फर्स्ट क्लास मैचों की 19 पारियों में 790 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 10 मैच खेल चुके हैं. इसमें 2 अर्धशतक लगाए हैं.
Dhruv Jurel (wk), we’ll be there 🇮🇳💗 pic.twitter.com/bM6XopD9Pq
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 12, 2024
यह भी पढ़ें : Watch: राहुल द्रविड़ के बाद ईशान किशन की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, देखें वीडियो से क्या दिए संकेत