'डायपर ब्वॉय' शाहिद घर में ही कर रहे हैं कमाल की बल्लेबाजी, देखिए वीडियो
डायपर ब्वॉय के खेल की कई दिग्गज क्रिकेटर सराहना कर चुके हैं. महज तीन साल की उम्र में ही शाहिद का फुटवर्क कमाल का है.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरा देश पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का पालन कर रहा है. जनता कर्फ्यू के दौरान 'डायपर ब्वॉय' के नाम से मशहूर शाहिद अपने घर में ही क्रिकेट का आनंद उठा रहे हैं. हाल ही में प्लास्टिक बॉल से खेलते हुए शाहिद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
डायपर ब्वॉय का वीडियो वायरस होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनके फुटवर्क की तारीफ की थी. इतना ही नहीं माइकल वॉन, जैक कैलिस, और ब्रैवो जैसे खिलाड़ी भी शाहिद के फैन हो चुके हैं.
कोरोना वायरस के खतरे के चलते शाहिद भी कोलकाता में अपने घर में ही हैं. हालांकि शाहिद ने क्रिकेट खेलना बंद नहीं किया है और वह घर पर ही बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं.
स्टीव वॉ मिलने पहुंचे थे
शाहिद का वीडियो वायरल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ शाहिद से मिलने उनके घर पहुंचे थे. स्टीव वॉ ने शाहिद के खेल की जमकर तारीफ की. स्टीव वॉ इन दिनों क्रिकेट पर एक किताब लिख रहे हैं. स्टीव वॉ की किताब में शाहिद के ऊपर भी एक चैप्टर लिखा जाएगा.