क्या IPL की वजह से इंग्लैंड को Ashes Series में मिली हार? Kevin Pietersen ने दिया ये जवाब
इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी डेविड गॉवर टीम की एशेज में बुरी तरह हार से बाद बेहद खफा थे. उन्होंने कहा कि मौजूदा कप्तान जो रूट के पास ऐसे खिलाड़ी थे जो आईपीएल के कारण अनुपलब्ध थे.
Kevin Pietersen On IPL And Ashes Series: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में अपनी टीम की 0-4 से शर्मनाक हार के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को दोष देने को बेवकूफी करार दिया. इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी डेविड गॉवर टीम की एशेज में बुरी तरह हार से बाद बेहद खफा थे. उन्होंने कहा कि मौजूदा कप्तान जो रूट के पास ऐसे खिलाड़ी थे जो आईपीएल के कारण अनुपलब्ध थे.
Watch: जब PAK के खिलाफ Virat Kohli ने खेली थी 183 रनों की पारी, अकेले Team India को दिलाई थी जीत
एशेज सीरीज को 2005, 2009, 2010-11 और 2013 में जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे केविन पीटरसन ने इस पर हंसते हुए कहा, यह बेवकूफी है. आप इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के गर्त में जाने के लिए आईपीएल को दोष नहीं दे सकते. यह पागलपन है. मैंने इस पर काफी प्रतिक्रिया दी है. इसके लिए इंग्लैंड की क्रिकेट प्रणाली में कमी है. काउंटी क्रिकेट में कुछ खामी है.
‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ में ‘वर्ल्ड जायंट्स’ का प्रतिनिधित्व कर रहे पीटरसन ने कहा, इंडियन प्रीमियर लीग को दोष देना पागलपन है. क्योंकि अगर आप टेस्ट टीम पर नजर डालते हैं तो शायद बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ही आईपीएल में खेलते हैं.
IND vs SA 2nd ODI: शतक से चूके Rishabh Pant, लेकिन अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल में दिल्ली की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे पीटरसन ने आगे कहा, शायद ही टेस्ट टीम का कोई खिलाड़ी आईपीएल खेलता हो, तो आप आईपीएल को कैसे दोष दे सकते हैं? आप आईपीएल को दोष नहीं दे सकते. यह पागलपन है.
IND vs SA 2nd ODI: फिर टूटा दिल! शून्य पर आउट हुए Virat Kohli, 71वें शतक का इंतज़ार बढ़ा