नताशा के साथ शादी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से था हार्दिक पांड्या का रिलेशन? जानिए कैसे टूटा रिश्ता
Hardik Pandya Divorce: भारतीय क्रिकेटर इन दिनों नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों के कारण चर्चाओं में हैं. जानिए इससे पहले वो एक खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट कर चुके हैं.
Hardik Pandya Divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ के परखच्चे उड़ने को तैयार हैं. नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों ने हार्दिक के निजी जीवन में उथल-पुथल मचा दी है. हालांकि दोनों पक्षों से अभी तक इस विषय पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें हैं कि तलाक की स्थिति में हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी नताशा के पास जा सकती है. हार्दिक और नताशा की शादी 2020 में हुई थी और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नताशा के साथ रिलेशन में आने से पूर्व हार्दिक पांड्या का एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री से रिलेशन रह चुका है.
ईशा गुप्ता के साथ रहे हैं रिलेशन?
ये बात हैं साल 2018 की जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा बन चुके थे. उस साल रिपोर्ट्स सामने आईं कि हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उस समय बताया गया कि हार्दिक-ईशा अपने रिलेशनशिप को बहुत सीक्रेट रखना चाहते थे. यहां तक कि वो लंच और डिनर प्लान भी सबसे छुप-छुपकर किया करते थे. असल में हार्दिक और ईशा की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी और वहीं से उनके बीच दोस्ती और फिर रिलेशनशिप पनपने लगा था. वहीं जब एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता से इस रिलेशन के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने रिलेशनशिप की खबर को नकारा तो नहीं लेकिन यह भी कहा कि उनका अभी शादी करने का कोई मन नहीं है. खैर कुछ समय बाद ही वो अलग हो गए और 2020 में हार्दिक ने सर्बियाई डांसर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी रचा ली थी.
साल 2019 में कॉफी विद कारण टॉक शो पर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल गेस्ट बनकर गए थे. उस शो पर हार्दिक के कुछ बयान बहुत बड़े विवाद का कारण बने थे. जब बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि वो हार्दिक को अच्छे से जानती भी नहीं हैं और वो अच्छे दोस्त भी नहीं हैं. हार्दिक अपने विवादास्पद कमेन्ट के लिए खूब ट्रोल हुए, जिसके कारण उन्हें BCCI अधिकारियों से भी माफी मांगनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: