नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और आसीबी के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही आरसीबी आईपीएल सीजन-10 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.



 



आरसीबी की हार का टर्निंग पॉइंट मैच का 18वां ओवर रहा. 18वें ओवर तक आरसीबी ने मैच पर अपनी पकड़ बना रखी थी, लेकिन एबी डिविलियर्स की एक सलाह के कारण आरसीबी को यह मैच गंवाना पड़ा. 



 



दरअसल इस बात का खुलासा मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनिकेत चौधरी ने किया. अनिकेत ने बताया कि डिविलियर्स ने मुझे बाउंसर गेंद डालने के लिए कहा जिस पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़ दिया और मैच का रुख मुंबई की तरफ हो गया.



 



एक वक्त पर मुंबई इंडियंस को 13 गेंदो में 24 रनों की दरकार थी. 18वां ओवर डालने आए अनिकेत काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे. अनिकेत ने शुरु के पांच गेंदों में मुंबई के बल्लेबाजों को एक भी बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया था. अंतिम गेंद डालने से पहले अनिकेत ने साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से सलाह मांगी की कि मुझे कौन सी गेंद डालनी चाहिए इस पर डिविलियर्स ने अनिकेत को बाउंसर डालने के लिए कहा, क्योंकि इससे पहले अनिकेत पांच धीमी गेंद डाल चुके थे.



 



क्रिज पर खुद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या मौजूद थे. पांड्या ने अनिकेत की आखिरी गेंद पर करारा प्रहार करते हुए शानदार छक्का जड़ दिया जिसकी वजह से मैच आरसीबी के हाथों से निकल गई.



 



मैच के खत्म होने के बाद अनिकेत ने कहा कि विराट कोहली इससे काफी निराश हुए क्योंकि वो चाहते थे कि मैं धीमी गती का ही गेंद डालूं, लेकिन मैने कोहली की बात ना मानकर डिविलियर्स की बात मानी जिसका अंजाम हमें मैच हार कर भुगतना पड़ा.