Dilip Vengsarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर को एक बार फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वेंगसरकर को इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि चुना गया है. वेंगसरकर ने अशोक मल्होत्रा को हराया है जो क्रिकेटर्स एसोसिएशन के पहले प्रतिनिधि थे. चुनाव में वेंगसरकर को 402 वोट मिले तो वहीं मल्होत्रा को केवल 230 वोट ही मिले थे.
कई सालों तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रह चुके वेंगसरकर ने चुनाव जीतने के बाद कहा, "मैं उन सभी पूर्व क्रिकेटर को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिए वोट किया और मैं हमेशा बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच अच्छी मध्यस्थता करने की कोशिश करूंगा."
अन्य पदों पर काबिज हुए ये दिग्गज
महिला प्रतिनिधि के रूप में पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान शुभांगी कुलकर्णी को निर्विरोध प्रतिनिधि चुना गया है. पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल में दोबारा प्रतिनिधि चुने गए हैं. ओझा ने चुनाव में विजय मोहन को हराया है. ओझा को कुल 396 वोट मिले थे तो वहीं विजय मोहन को 234 वोट ही मिले. हितेश मजूमदार ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरु नाईक को 460-169 से हराते हुए सेक्रेटरी का पद हासिल किया है.
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांथा रंगास्वामी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र सिंह भिल्खा के साथ ICA के दो सदस्य प्रतिनिधियों के रूप में चुना गया है. शांथा इससे पहले महिला प्रतिनिधि के पद पर काम कर रही थीं. कुछ समय पहले ही पूर्व भारतीय ओपनर अंशुमन गायकवाड़ ने अशोक मल्होत्रा को हटाते गुए ICA प्रेसीडेंट का पद हासिल किया था.
इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के पदों के लिए चुनाव 27 से 29 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन कराए गए थे. चुनाव का आयोजन बीसीसीआई इलेक्शन ऑफिसर एके जोथी ने कराया था. वोट डालने की शुरुआत 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हुई थी और इसका समापन 29 अक्टूबर को दोपहर दो बजे हुआ था.
यह भी पढ़ें: