(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2022: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर बोले पूर्व खिलाड़ी, 'टीम इंडिया को किसी की कमी नहीं खलेगी'
Jasprit Bumrah: एशिया कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं. वह अपनी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं.
Dilip Vengsarkar on Team India: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लीड बॉलर बने हुए हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी हैं. फिलहाल उनकी गिनती टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बॉलर के तौर पर होती है. यह दिग्गज गेंदबाज इस बार एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं है. चोट के चलते वह मैदान से बाहर हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी व चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) से जब बुमराह की गैरमौजूदगी का संभावित असर से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत है कि यहां किसी की कमी नहीं खल सकती.
वेंगसरकर ने अनीस साजन के यू-ट्यूब चैनल पर इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा, 'बुमराह एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और पिछले वक्त में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया है. लेकिन मैं कहूंगा कि भारत के पास एक दमदार बेंच स्ट्रेंथ है. IPL में कई सारे तेज गेंदबाजों की खोज हुई है. ऐसे में जहां तक तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स का सवाल है तो हमारे पास बहुत विकल्प हैं. इसलिए मुझे लगता है कि टीम इंडिया को इस मामले में किसी की कमी नहीं खलेगी.'
'खुश हूं कि आवेश और अर्शदीप टीम में हैं'
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल किया है. फिर भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर भी है, जो फिलहाल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वेंगसरकर कहते हैं, 'हार्दिक एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और लय में भी हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह अच्छा खेलेंगे. आवेश और अर्शदीप में भी गजब की क्षमता है. अगर आप देखें कि IPL मैचों में उन्होंने बड़े दबाव वाले पलों में कैसी गेंदबाजी की तो पाएंगे कि ये दोनों गेंदबाज बेहद लाजवाब हैं. मैं खुश हूं कि इन दोनों को टीम में लिया गया. मैं इस बात के लिए भी आश्वस्त हूं कि ये दोनों उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन भी करेंगे.'
यह भी पढ़ें..
Watch: रियल मैड्रिड को अलविदा कहते वक्त रो पड़े कासेमीरो, 550 करोड़ में हुआ है इस दिग्गज का ट्रांसफर