(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Virat Kohli: कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, इस दिग्गज ने 2009 में ही कर दी थी विराट के कप्तान बनने की भविष्यवाणी
Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व गेंदबाज ने कोहली को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे याद है कि रे जेनिंग्स ने 2009 में विराट कोहली से कहा था कि आप भारतीय टीम के अगले कप्तान होंगे.
Dillon du Preez on Virat Kohli: डिलन डू प्रीज दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सितंबर 2020 में उन्हें ये जिम्मेदारी दी. वह दुनिया के टॉप क्रिकेट कोच में से एक हैं. पूर्व तेज गेंदबाज डू प्रीज ने अपनी जिम्मेदारी को अब तक शानदार ढंग से निभाया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कई फैंस को याद होगा कि डू प्रीज आईपीएल के दूसरे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से जुड़े थे. उन्होंने आरसीबी के लिए दो मैच खेले थे और चार विकेट झटके. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को आउट करके अपने विकेट के खाते को खोला था.
डू प्रीज ने अजिंक्य रहाणे, जेपी ड्यूमिनी और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों को भी पवेलियन भेजा था. दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व गेंदबाज ने अब विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. डू प्रीज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मुझे याद है कि रे जेनिंग्स ने 2009 में विराट कोहली से कहा था कि आप भारतीय टीम के अगले कप्तान होंगे. डू प्रीज ने एक सवाल के जवाब में कहा, '2009 में कोहली युवा थे. मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पता था. लेकिन पहले दिन से मालूम था कि ये लड़का खेल सकता है. मुझे याद है रे जेनिंग्स ने विराट से कहा था कि आप भारतीय टीम के कप्तान होंगे. क्या विजन था. आज तक वह मेरे पसंदीदा में से एक हैं.'
2014 में पहली बार की थी टीम इंडिया की कप्तानी
बता दें कि कोहली ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. कोहली ने 2014 मे पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. महेंद्र सिंह धोनी घायल होने के कारण उस मैच में नहीं खेले थे. उनकी जगह कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी.
विराट कोहली को बाद में टी20 और वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया. कोहली दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से वो पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. वहीं वनडे की कप्तानी से उन्हें हटाया गया था.
ये भी पढ़ें- Ind vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को 'महामुकाबला', भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर
Axar Patel Engagement: Team India के क्रिकेटर अक्षर पटेल ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो