Dimuth Karunaratne Century Bengaluru Day Night Test: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 174 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही करुणारत्ने ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे
दिमुथ करुणारत्ने का टेस्ट करियर में यह 14वां शतक है. इसके साथ ही वह श्रीलंका के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया. जयसूर्या ने बतौर ओपनर टेस्ट में 13 शतक लगाए थे. इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान मार्वन अटापट्टू हैं. मार्वन अटापट्टू ने कुल 16 शतक लगाए.
डे नाइट टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने करुणारत्ने
वहीं डे नाइट टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने का यह दूसरा शतक है. इसके साथ ही वह डे नाइट टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं. लाबुशेन ने डे नाइट टेस्ट में अब तक तीन शतक लगाए हैं.
ऐसा रहा है दिमुथ करुणारत्ने का इंटरनेशनल करियर
दिमुथ करुणारत्ने ने अब तक श्रीलंका के लिए 76 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 39.58 की औसत से 5620 रन निकले. टेस्ट क्रिकेट में उनके नान एक दोहरा शतक, 14 शतक और 27 अर्धशतक हैं. टेस्ट में करुणारत्ने का सर्वाधिक स्कोर 244 रन है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में उन्होंने 196 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें-
कपिल देव का फेवरेट है यह भारतीय ऑलराउंडर, कहा- गेंदबाजी, बल्लेबाज़ी और फील्डिंग तीनों में है कमाल