दुबई: सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने के नाबाद शतक और दिनेश चांदीमल की पारी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान ने खिलाफ दूसरे और अंतिम दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 254 रन बनाए. 



करूणारत्ने ने दिन का खेल खत्म होने तक 133 जबकि कप्तान दिनेश चांदीमल 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.



करूणारत्ने ने अपनी पारी के दौरान बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 15 चौके और 1 छक्का जमाया. वहीं दिनेश चांदीमल ने अपनी 49 रनों की पारी में 5 चौके लगाए. 



इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. करूणारत्ने ने कौशल सिल्वा के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई.



कौशल ने 27 रन बनाने के बाद शाह की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया. टीम ने इसके बाद जल्दी जल्दी दो और विकेट गंवाए.



पदार्पण कर रहे सदीरा समरविक्रमा पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाने के बाद आमिर को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे.



कुसाल मेंडिस भी इसके बाद शाह की गेंद पर खराब शाट खेलकर स्लिप में कैच दे बैठे. लेकिन दूसरे सेशन में गिरे इन विकेटों के बाद करूणारत्ने और चांदीमल ने टीम की बागडोर संभाली और दिन का खेल खत्म होने तक एक भी विकेट नहीं गंवाया. 



दोनों बल्लेबाज़ों ने डिनर के बाद के खेल में भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 80 रन जोड़े और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. टेस्ट का दूसरे दिन का खेल बहुत अधिक महत्वपूर्ण होने वाला है.