नई दिल्ली/दुबई: श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी के कारण एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा.
सेंट लूसिया टेस्ट के बाद हुई सुनवाई में श्रीलंकाई टीम प्रबंधन और मैच अधिकारियों के सामने वीडियो साक्ष्य पेश किये गए. चांदीमल ने स्वीकार किया कि उसने मुंह में कुछ डाला था लेकिन वह बता नहीं सके कि वह क्या था.
आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने आचार संहिता के तहत चांदीमल को अधिकतम सजा सुनाई. मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इस पूरे मामले पर कहा, 'फुटेज को देखने के बाद साफ पता चलता है कि चंडीमल ने मुंह में सलाइवा नाम का कृत्रिम पदार्थ डाला और उसे गेंद पर लगाया. यह आईसीसी की आचार संहिता 2.2.9 का उल्लंघन है.'
इस गंभीर मामले को देखते हुए आईसीसी ने चांदीमल पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है. श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. बारबडोस में खेला जाने वाला ये टेस्ट मैच 23 जून से शुरू होगा.
जानें क्या है ये विवाद:
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बीच श्रीलंकाई दिनेश चांदीमल उस समय विवादों में आ गए थे जब उन्हें मैदान में गेंद पर एक पदार्थ लगाते देखा गया.
इस पूरे मामले में आईसीसी ने गंभीरता दिखाते गुए मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी ने चांदीमल पर बॉल से छेड़छाड़ के आरोप तय कर लिए थे. खुद आईसीसी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर इस पूरे मामले की जानकारी साझा की थी.