IND vs SL 2nd TEST: श्रीलंकाई कप्तान को है 'चमत्कार' की उम्मीद
भारत के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के ड्रॉ होने से श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल काफी खुश हैं और उन्हें लगता है कि दूसरे टेस्ट में 'कुछ चमत्कार कर' इस देश में अपना पहला टेस्ट मैच जीत सकते हैं.
![IND vs SL 2nd TEST: श्रीलंकाई कप्तान को है 'चमत्कार' की उम्मीद dinesh chandimal sri lanka test team captain india vs sri lanka 2nd test nagpur test IND vs SL 2nd TEST: श्रीलंकाई कप्तान को है 'चमत्कार' की उम्मीद](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/11/rPWEzvqbIo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के ड्रॉ होने से श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल काफी खुश हैं और उन्हें लगता है कि दूसरे टेस्ट में 'कुछ चमत्कार कर' इस देश में अपना पहला टेस्ट मैच जीत सकते हैं. दोनों टीमें शुक्रवार से विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
चांदीमल ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, "अगर आप भारतीय टीम को देखते हैं तो वह बेहद अच्छी टीम है. हमारे लिए यहां आकर मैच जीतना या सीरीज जीतना बड़ी चुनौती है, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि हम यहां कुछ चमत्कार कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "हमें अपनी बुनियादी चीजें को सही से लागू करना होगा और अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा. साथ ही सही चीजों को योजनाओं के साथ मैदान पर लाना होगा. अगर हम ऐसा कर पाए तो हम भारत पर दबाव बना सकते हैं. हम एक टीम के तौर पर इसे देख रहे हैं."
चांदीमल ने उम्मीद जताई है कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ वीसीए स्टेडियम की विकेट पर मददगार साबित होंगे. इस विकेट पर ईडन गार्डन्स की अपेक्षा कम घास है जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है.
हेराथ ने कोलकाता टेस्ट की दो पारियों को मिलाकर कुल आठ ओवर ही डाले थे.
चांदीमल ने कहा, "इस विकेट पर हेराथ काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. ईडन की हरी पिच पर वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे."
उन्होंने कहा, "कोलकाता की तरह इस विकेट पर ज्यादा घास नहीं है. हमने ईडन गार्डन्स पर काफी घास देखी थी. इस पर कोलकाता की अपेक्षा कम घास है."
मेहमान टीम के कप्तान ने कहा, "यह अच्छी टेस्ट पिच लग रही है. एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए चुनौती है. हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं."
उन्होंने कहा, "पहले कुछ दिन बल्लेबाजों के लिए अच्छे होंगे. इसके बाद इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है. मेरे हिसाब से यह इस तरह की विकेट है."
श्रीलंका में भारत के खिलाफ खेली गई आखिरी सीरीज के बारे में चांदीमल ने कहा, "हमने श्रीलंका में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज से काफी कुछ सीखा है."
उन्होंने कहा, "अहम बात यह है कि हम यहां जीतने आए हैं. हमारा नजरिया बदला है. हमारी फील्डिंग में भी काफी बदलाव हुआ है. टीम में काफी ऊर्जा है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)