Dinesh Karthik and Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब चार महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में राष्ट्रीय चयनकर्ता अब से हर टी20 सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बेहद बारीकी से नजर रखेंगे. ऐसा इसलिये क्योंकि हर सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम तैयार करने के लिये खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तुलना होगी.


भारत में इस वक्त टी20 टीम के लिये एक से बढ़कर एक दावेदार हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन के लिये टी20 वर्ल्ड कप के लिये 15 खिलाड़ियों को चुनना इतना आसान काम नहीं है. हालत यह है कि तीनों फॉर्मेट के नियमित खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तक को भी टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाए तो हैरानी नहीं होगी. दरअसल, ऋषभ को सबसे ज्यादा चुनौती दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से मिल रही है. कार्तिक विकेटकीपिंग के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में ऋषभ को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं. इंटरनेशनल आंकड़ों और हालिया प्रदर्शन को देखकर तो यही लगता है.


बल्लेबाजी औसत: टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत का बल्लेबाजी औसत 23.15 है जबकि दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 35.07 की बैटिंग एवरेज से रन बना रहे हैं. यानी यहां दिनेश कार्तिक काफी आगे हैं.


बैटिंग स्ट्राइक रेट: ऋषभ पंत का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 123.91 है, वहीं दिनेश कार्तिक 146.13 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. यानी यहां भी कार्तिक ही आगे हैं.


विकेटकीपिंग: टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत अब तक 48 मैचों में विकेट के पीछे कुल 23 शिकार कर चुके हैं. वहीं दिनेश कार्तिक 37 मैचों में 20 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं. यानी विकेटकीपिंग के मामले में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर है.


IPL 2022 में भी ऋषभ से बेहतर रहा था कार्तिक का प्रदर्शन
IPL के इस सीजन में ऋषभ ने 30.91 की बल्लेबाजी औसत और 151.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने 55 की बल्लेबाजी औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक इस सीजन के बेस्ट स्ट्राइकर भी रहे थे.


यह भी पढ़ें..


Yuvraj Singh ने शेयर की अपने 'बेबी बॉय' की फोटो, इस तारामंडल पर रखा है बेटे का नाम  


IPL Media Rights: ललित मोदी बोले, 'मेरी कही बातें सच हो रहीं, अब IPL दुनिया की नंबर-1 स्पोर्ट्स लीग भी बनेगी'