Pant vs Karthik: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसकी फॉर्म है शानदार; जानिए इस साल के दोनों के आंकड़े
T20 World Cup 2022 के लिए भारत समेत तकरीबन सभी देशों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए विराट कोहली का फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है.
Rishabh Pant & Dinesh Karthik: T20 World Cup 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. यह इस साल अक्टूबर महीने में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. भारत समेत तकरीबन सभी देशों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए विराट कोहली का फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है.
वहीं, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर भी लगातार बात हो रही है. अब यह बड़ा सवाल है कि क्या दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 की तरह टी20 वर्ल्ड कप में फिनिश कर पाएंगे या नहीं. आईये नजर डालते हैं दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों के आंकड़े पर.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
साल 2022 में ऋषभ पंत ने 13 टी20 मैच खेले हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल 13 टी20 मैचों में 260 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत का एवरेज 26.00 जबकि स्ट्राइक रेट 135.42 का रहा है. वहीं, इन 13 टी20 मैचों में ऋषभ पंत ने 1 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर नॉटआउट 52 रन रहा है.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
वहीं, दिनेश कार्तिक ने इस साल 13 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन 13 टी20 मैचों में 192 रन बनाए है. इस दौरान दिनेश कार्तिक का एवरेज 21.33 जबकि स्ट्राइक रेट 133.33 रहा है. इसके अलावा इस साल 13 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 1 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया, जबकि बेस्ट स्कोर 55 रन रहा है. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने ज्यादातर मौकों पर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है.
ये भी पढ़ें-
मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, सामने आई बड़ी जानकारी