Rishabh Pant Dinesh Karthik India vs Australia 2nd T20: नागपुर में शुक्रवार रात खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का एक फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल,  दूसरे टी20 में जब भारत को 6 गेंदों में 9 रन बनाने थे तो कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को पहले बुलाया. इसके बाद कार्तिक ने छक्का और चौका लगाकर 4 गेंद पहले ही जीत दिला दी. 


मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आखिरी उन्होंने क्यों ये फैसला लिया. रोहित ने कहा, "दिनेश कार्तिक को ऐसे मुश्किल ओवर खेलते हुए अच्छा लगता है. मैं जानता था कि ऋषभ पंत के लिए डैनियल सैम्स की गेंद ऑफ कटर अंदर आती, लेकिन तभी मैंने कहा कि दिनेश कार्तिक को आना चाहिए और उन्होंने अपना काम करके दिखाया."


बारिश के बावजूद मैच होने के लिए रोहित ने कहा, "विदर्भ क्रिकेट संघ ने जिस तरह से काम किया है वह काबिलेतारीफ है. लंबे समय बाद यहां पर मैच हो रहा था, हम भी उनको खुशी देना चाहते थे."


रोहित रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो


नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित 8 ओवर के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 91 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने अंतिम ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. 


भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन बनाए. 20 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में हिटमैन ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं दिनेश कार्तिक दो गेंदों में नाबाद 10 रनों पर लौटे.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: टीम इंडिया का पलटवार, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल; रोहित ने खेली तूफानी पारी


Pat Cummins: AUS कप्तान पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारतीय लीग का ठुकराया था बड़ा ऑफर, जानिए पूरा मामला