IND vs NZ 2022: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Hardik Pandya Team India: सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे पूर्व खिलाड़ियों के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.
Dinesh Karthik On Hardik Pandya: भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया. वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने खासा प्रभावित किया. दरअसल, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जैसे पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाने पर विचार करना चाहिए. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या कप्तानी की रेस में केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मजबूत दावेदार हैं. अब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बयान दिया है.
'हार्दिक पांड्या कप्तानी के तौर पर बेहतर विकल्प'
दरअसल, दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारतीय चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखें. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया था. इस वजह से हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया. दिनेश कार्तिक ने कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा. हार्दिक पांड्या ने छोटी सीरीज में भी खासा प्रभावित किया. इस वजह से हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाना चाहिए.
'न्यूजीलैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या ने प्रभावित किया'
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ज्यादातर फैसले सही लिए. साथ ही उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच का उदाहरण दिया. दिनेश कार्तिक ने कहा कि जब न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग कर रही थी, उस वक्त 15वें ओवर तक कीवी टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कप्तान के तौर पर शानदार फैसले लिए. जिसके बाद भारतीय टीम ने मैच में वापसी की.
ये भी पढ़ें-
Justin Langer: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने निकाली मन की भड़ास, टीम के कुछ खिलाड़ियों को बताया 'कायर'