Dinesh Karthik Birthday India vs South Africa T20 Series: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस सीजन में खेलते हुए 330 रन बनाए. कार्तिक के अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें लंबे टाइम के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली. कार्तिक के जन्मदिन के मौके पर पढ़िए उनकी वापसी की कहानी, जिसमें कड़ी मेहनत और संयम झलकता है.


अनुभवी खिलाड़ी कार्तिक ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में आखिरी टी20 मैच खेला था. इसके बाद वे एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. लेकिन लंबे टाइम के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई. कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसके पीछे कार्तिक की कड़ी मेहनत और संयम है. उन्होंने बिना रुके अभ्यास किया और खुद को 37 की उम्र में मजबूत रखा.


कार्तिक के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा. उन्होंने इस सीजन के लिए आरसीबी ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे इससे पहेल 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. कार्तिक के लिए आरसीबी लकी साबित रही. उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 मैच खेलते हुए 330 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 22 छक्के लगाए. कार्तिक का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 66 रन रहा. कार्तिक के इस सीजन के प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया.


यह भी पढ़ें : Dinesh Karthik Birthday: जब कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ भारत को दिलाई थी जीत


Deepak Chahar Wedding: आज होगी क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी, IPL मैच के दौरान ऐसे किया था प्रपोज, जानें दोनों की लव स्टोरी