मैराथन में भागते हुए पहली मुलाकात, फिर दिनेश कार्तिक की लवस्टोरी का आरंभ; अब मना रहे हैं नौवीं सालगिरह
Dinesh Karthik Deepika Pallikal: दिनेश कार्तिक ने भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी रचाई थी. जानें उनकी प्रेमकहानी कैसे शुरू हुई थी?
![मैराथन में भागते हुए पहली मुलाकात, फिर दिनेश कार्तिक की लवस्टोरी का आरंभ; अब मना रहे हैं नौवीं सालगिरह dinesh karthik deepika pallikal love story indian cricketer wishes his wife 9th anniversary social media मैराथन में भागते हुए पहली मुलाकात, फिर दिनेश कार्तिक की लवस्टोरी का आरंभ; अब मना रहे हैं नौवीं सालगिरह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/e5d6bb397d6090195ac4783eb4d0e77d1724238370494975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik Deepika Pallikal Wedding Anniversary: भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अगस्त 2015 में भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी रचाई थी. अब उनकी शादी को 9 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर कार्तिक ने सोशल मीडिया पर बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करके दीपिका को सालगिरह के मौके पर बधाई दी है.
दिनेश कार्तिक ने अपनी और दीपिका की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा - मेरे पिछले पोस्ट में जो लोग पूछ रहे थे, उन्हें बता दूं कि मैं दीपिका के साथ अपने लगाव को हमेशा के लिए बरकरार रखने पर काम कर रहा हूं." बता दें कि दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक की यह प्रेमकहानी बहुत लंबे समय पहले शुरू हुई थी.
View this post on Instagram
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल की पहली मुलाकात एक मैराथन रेस के दौरान हुई थी. इस बात की पुष्टि खुद दीपिका ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में की थी. उसके बाद उनकी मुलाकात जिम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई थी. उन दोनों का फिटनेस कोच एक ही व्यक्ति था. दिनेश अक्सर चर्चाओं और मीडिया से घिरे रहते थे, इस कारण शुरुआत में दीपिका को उनके साथ रिलेशनशिप में आने से हिचकती थीं. फिर धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थीं.
प्रोपोज, फिर 2013 में सगाई और शादी
दिनेश कार्तिक ने लंदन में दीपिका पल्लीकल को उनके ट्रेनिंग सेशन के दौरान प्रोपोज किया था. दीपिका बताती हैं कि उसी लम्हे ने उन्हें इस भारतीय क्रिकेटर का दीवाना बना दिया था. उन्होंने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और आखिरकार नवंबर 2013 में सगाई की. सगाई के करीब 2 साल बाद उन्होंने अगस्त 2015 में इस रिश्ते को शादी का रूप दिया था. दिनेश कई इंटरव्यूज़ और सोशल मीडिया पोस्ट्स में कह चुके हैं कि दीपिका के आने से उनका जीवन संवर गया है. बता दें कि इस कपल के 2 जुड़वां बेटे भी हैं, जिनका जन्म अक्टूबर 2021 में हुआ था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)