Dinesh Karthik On KL Rahul Statement: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे. एक समय भारत ने 112 रन पर चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने 149 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की वापसी कराई. पुजारा 90 रन बनाकर आउट हुए जबकि श्रेयस 82 रन पर नाबाद रहे. रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मैच से पहले केएल राहुल ने कहा कि वह आक्रामक अप्रोच अपनाएंगे. उनके इस बयान से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सहमत नहीं हैं. 


आक्रामक अप्रोच अपनाएंगे


चटगांव में टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम आक्रामक अप्रोच अपनाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा, टेस्ट चैंपियनशिप क्वालिफिकेशन है इसलिए हमें भी आक्रामक होना होगा. हमें पता है कि हम कहां खड़े हैं और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है? 


बैजबॉल क्रिकेट हमारे डीएनए में नहीं


केएल राहुल की टेस्ट में आक्रामक अप्रोच अपनाने की बात से दिनेश कार्तिक सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि टीम इंडिया इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट शैली को नहीं अपना सकती. क्योंकि चटगांव की पिच धीमी है. जिससे बल्लेबाजों को आक्रामक पक्ष दिखाना मुश्किल हो जाता है. क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, यह बहुत स्पष्ट है कि जो इस तरह के विकेट हैं कभी-कभी परिणाम नहीं देते हैं. जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ता है पिच टूटने की वजह से धीमी हो जाती है. अगर आपकी क्वालिटी बल्लेबाजी नहीं है तो आप देखेंगे कि बैटर गलतियां करते हैं. अगर आपका टेंपरामेंट मजबूत है तो विकेट पर टिके रहने के लिए अच्छी तकनीकि की जरूरत नहीं होगी. टीम इंडिया बैजबॉल की तरह का क्रिकेट नहीं खेल सकती क्योंकि यह हमारे डीएनए का हिस्सा नहीं है. 


यह भी पढ़ें:


Watch: अश्विन को स्टंप करने से पहले बांग्लादेशी विकेटकीपर की इस हरकत से फैंस हुए खफा, सुनाई खरी- खोटी


Ranji Trophy 2022-23: ईशान किशन का शानदार फॉर्म जारी, केरल के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक