ऋषभ पंत की बजाए दिनेश कार्तिक को चुनने का फैसला सही, हरभजन सिंह ने बताई वजह
Asia Cup 2022: हरभजन सिंह का कहना है कि दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में जगह देने का फैसला बहुत सही है.
Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने चौंकाने वाला फैसला लिया था. कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की बजाए दिनेश कार्तिक को जगह दी. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के इस फैसले को सही बताया है. हरभजन सिंह का मानना है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के अच्छे फॉर्म का टीम इंडिया को सही से इस्तेमाल करना चाहिए.
दिनेश कार्तिक को इस साल आईपीएल में आरबी ने खरीदा था. कार्तिक शानदार फॉर्म में रहे और उन्होंने बतौर फिनिशर 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. इस परफॉर्मेंसकीवजह से ही कार्तिक तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं इस दौरान टी20 फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक का परफॉर्मेंस पंत की तुलना में बेहतर रहा है.
यह माना जा रहा है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हो सकते हैं. हरभजन सिंह ने कहा, ''ऋषभ पंत ने टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. लेकिन वह टी20 फॉर्मेट में उतना बेहतर नहीं कर पाए हैं. दिनेश कार्तिक का ग्राफ ऊपर ही जा रहा है. कार्तिक ने ज्यादा अच्छा खेल दिखाया है. यह सही फैसला है.''
कार्तिक को नहीं रखा जा सकता बाहर
हरभजन सिंह ने आगे कहा, ''कार्तिक जितने अच्छे फॉर्म में हैं उन्हें बाहर नहीं रखा जा सकता है. यह कार्तिक को मौका दिए जाने का समय है. पंत के पास अभी बहुत टाइम है. कार्तिक के पास सिर्फ एक या दो साल का क्रिकेट ही बचा है. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिला सकता है.''
बता दें कि आईपीएल के बाद हुई दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कार्तिक और पंत दोनों ही टीम का हिस्सा थे. लेकिन केएल राहुल की वापसी के चलते दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 में एक साथ होना मुमकिन नहीं है.
Watch: भारत के खिलाफ मैच के बाद बाद रोते हुए ड्रेसिंग रूम लौटे नसीम शाह, वीडियो वायरल