Dinesh Karthik ने तेज गेंदबाज Prasidh krishna को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Dinesh Karthik On Prasidh Krishna: इंडियन प्रीमियर लीग में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
Dinesh Karthik On Prasidh Krishna: 25 साल के लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इससे पहले कृष्णा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरा वनडे भी खेले थे, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके थे. इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग में प्रसिद्ध कृष्णा लंबे समय तक दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेले हैं. कार्तिक भी कृष्णा पर काफी भरोसा दिखाते थे. दिनेश कार्तिक ने माना कि कृष्णा एक सफल गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक का यह तेज गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं.
क्या IPL 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स? सामने आई बड़ी जानकारी
दिनेश कार्तिक ने कहा, "प्रसिद्ध कृष्णा का गेंदबाजी करने का तरीका शानदार है. वे निश्चित रूप से हर मैच में आपको दो से तीन विकेट निकाल के देंगे. वहीं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी किया. उन्होंने वहां भी तीन विकेट झटके. वह वाकई में एक अच्छे गेंदबाज हैं."
कृष्णा ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की. कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने 9.5 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद).
Watch: Virat Kohli ने West Indies के खिलाफ लगाया था अपना आखिरी वनडे शतक, अकेले टीम को दिलाई थी जीत