क्या टी20 वर्ल्ड कप में फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होंगे दिनेश कार्तिक? ऋषभ पंत का पत्ता कटना लगभग तय
T20 World Cup: दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हो सकते हैं. एशिया कप के पहले मुकाबले से इस बात के संकेत मिले हैं.
T20 World Cup: एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को 5 विकेट से मात दी. हालांकि इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर नया सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने पंत की बजाए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया. ऐसी संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया पंत की बजाए दिनेश कार्तिक को ही प्राथमिकता दे.
टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी के बाद यह साफ था कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. हालांकि अभी तक पंत और कार्तिक टीम में बतौर बल्लेबाज अलग-अलग भूमिका निभाते रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर और विकेटकीपर टीम इंडिया की फर्स्ट च्वाइस हैं.
दिनेश कार्तिक के लिए भी आगे का सफर इतना आसान नहीं है. पहले यह देखना होगा कि दिनेश कार्तिक को एशिया कप के सभी मैचों में टीम इंडिया की ओर से मौका दिया जाता है या नहीं है. अगर ऐसा होता है तो फिर ये तय है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक ही भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर फर्स्ट च्वाइस होंगे.
कार्तिक ने की है शानदार वापसी
दिनेश कार्तिक ने इस साल आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में वापसी की है. दिनेश कार्तिक वापसी करने के बाद फिनिशर की भूमिका में ही हैं और कई अहम पारियां खेल चुके हैं. कार्तिक ने इसी दौरान अपने इंटरनेशनल टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा है.
वहीं ऋषभ पंत अब तक इंटरनेशनल टी20 में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं. ऋषभ पंत ने 54 टी20 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने करीब 24 के औसत और 127 के स्ट्राइक रेट के साथ ही रन बनाए हैं. इस वजह से भी पंत के लिए कार्तिक को पछाड़ पाना आसान नहीं होने वाला है.
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के लिए खत्म नहीं हुई उम्मीद, फाइनल में हो सकता है भारत-पाक का महामुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)