Dhoni: दिनेश कार्तिक ने बताया धोनी भी हैं उनकी कॉमेंट्री के फैन, फोन कर कही थी यह बात
MS Dhoni: दिनेश कार्तिक ने आरसीबी टीम के पॉडकास्ट में इस बात का खुसाला किया कि धोनी ने टीवी पर उनकी कॉमेंट्री सुनने के बाद फोन कर तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें यह काफी पसंद आई.
Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों में यदि किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो उसके लिए वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने सभी को गलत साबित करते हुए टीम में शानदार तरीके से वापसी करते हुए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया. इसी में एक नाम 37 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का शामिल है जो इस समय भी आईपीएल में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं. कार्तिक ने आरसीबी के पॉडकास्ट पर यह खुलासा भी किया कि धोनी ने उनको फोन कर उनकी कॉमेंट्री की तारीफ की थी.
हालांकि साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सभी का मानना है कि अब दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी नामुमकिन हो गई है. वहीं इसी बीच कार्तिक ने कॉमेंट्री में भी अपने हाथ आजमाते हुए साल 2021 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान मैचों में कॉमेंट्री की थी. उनकी इस कला को फैंस ने काफी पसंद भी किया था और अब एक बार फिर से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.
दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट शो पर बात करते हुए अपने कॉमेंट्री को लेकर कहा कि मुझे इसे करने में काफी मजा आता है. इस खेल को विश्लेषक की नजर से देखना और उस दौरान कुछ ऐसा कहना जो आपको लोगों से जोड़ सके मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि कॉमेंट्री के दौरान मैच को लेकर ऐसी बात की जाए जो फैंस को आसानी से समझ आ सके.
धोनी ने मुझे फोन कर मेरी कॉमेंट्री की तारीफ की थी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर आसपास ही शुरू हुआ था, लेकिन धोनी ने जब एक बार खुद को पूरी तरह से स्थापित कर लिया तो कार्तिक एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ही टीम में शामिल किए जाते रहे. ऐसे में कई लोगों का मानना है कि कार्तिक का करियर उनकी वजह से काफी छोटा रह गया.
इसी बीच कार्तिक ने पॉडकास्ट में आगे बात करते हुए बताया कि उनकी कॉमेंट्री को लेकर जब धोनी ने उन्हें फोन कर तारीफ की थी तो उन्हें काफी खुशी हुई थी. कार्तिक ने बताया कि धोनी ने फोन कर कहा कि उन्हें उनकी कॉमेंट्री काफी अच्छी लगी और आप काफी शानदार तरीके से काम कर रहे हैं. मैने उन्हें धन्यवाद देते हुए सोचा कि यह सच में काफी बड़ी प्रशंसा है क्योंकि वह काफी सारे स्पोर्ट्स देखते हैं और उनका मेरी कॉमेंट्री की तारीफ करना सच में मेरे लिए काफी बड़ी बात थी.
यह भी पढ़े...