T-20 लीग: आईपीएल से पहले दिनेश कार्तिक ने मचाया धमाल, के विग्नेश ने लगाया विकेटों का पंच
के विग्नेश के पांच विकेट और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकीय पारी के दम पर तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल को 35 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही तमिलनाडु ने चार अंक हासिल किये.
विशाखापत्तनम: के विग्नेश के पांच विकेट और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकीय पारी के दम पर तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल को 35 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही तमिलनाडु ने चार अंक हासिल किये.
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक के 38 गेंद में 71 और एन जगदीशन के 19 गेंद में नाबाद 35 रन के दमपर 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल को सात विकेट पर 149 रन पर रोक दिया.
केरल की ओर से वारियर सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में महज 23 रन देकर दो विकेट लिये.
लक्ष्य का पीछे करने उतरी केरल की टीम कभी लय में नहीं आ पायी कप्तान सचिन बेबी (51) और केबी अरूण कार्तिक (31) के अलावा कोई और बल्लेबाज टीककर नहीं खे पाया. विग्ननेश ने 25 रन देकर पांच विकेट लिये.
दक्षिण क्षेत्र के ही एक अन्य मैच में हैदराबाद ने गोवा को 19 रन से हराकर चार अंक हासिल किये. हैदराबाद के 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन के जवाब में गोवा की टीम नौ विकेट पर 162 पर ही बना सकी. हैदराबाद के लिये अक्षत रेड्डी ने 65 और अंबाती रायडू ने 44 रन बनाये जबकि रवि करण ने 23 रन देकर चार विकेट झटके. गोवा के लिये शगुन कामथ (47) सर्वोच्च स्कोरर रहे.
विजयनगरम में खेले गये मैच में आंध्र ने कर्नाटक को सात विकेट से हराकर उलटफेर किया. स्टुअर्ट बिन्नी के 47 रन के दम पर कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 156 रन बनाये. आंध्र के लिये केवी शशिकांत ने 32 रन देकर तीन विकेट लिये.
आंध्र ने रिकी भुई ( नाबाद 46) की पारी के बूते इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में प्राप्त कर लिया. रिकी के अलावा अश्विन हेब्बर (35), कप्तान हनुमा विहारी (26) और रवि तेजा (33) ने भी शानदार बल्लेबाजी की.
इस जीत से आंध्र प्रदेश को चार अंक मिले.