बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल-वॉशिंगटन सुंदर की फील्डिंग पर बोले दिनेश कार्तिक, ‘सबसे अच्छा दिन नहीं...’
Dinesh Karthik on Indian team's Feilding: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही. इस पर दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की.
Dinesh Karthik on Indian team's Feilding: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. टीम ने पहला वनडे मैच गंवा दिया. इस मैच में टीम को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी औसत रही. इसमें विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक कैच छोड़ा और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने भी एक कैच को लगभग छोड़ ही दिया था. गौर करने वाली बात यह थी कि दोनों कैच 9 विकेट गिरने के बाद छोड़े गए थे. टीम की इस फील्डिंग पर दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की.
सबसे अच्छा दिन नहीं
दिनेशा कार्तिक ने क्रिकबज पर टीम की फील्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “ज़ाहिर है केएल राहुल ने आखीर वक़्त पर कैच छोड़ा और सुंदर कैच के लिए नहीं आया, पता नहीं कि वह क्यों नहीं आया. मुझे नहीं पता कि यह रोशनी के कारण था, जो मुझे नहीं पता, लेकिन अगर उसने गेंद देखी होती तो उसे इसके लिए जाना चाहिए था. इस सवाल का जवाब सिर्फ वही दे सकते हैं. कुल मिलाकर फील्डिंग का प्रयास 50-50 था. सबसे अच्छा दिन नहीं था, लेकिन सबसे बुरा दिन भी नहीं था. मुझे लगता है कि अंत में हमने प्रेशर में आकर कुछ बाउंड्री भी छोड़ दी थीं.”
मेहदी हसन रहे मैच के हीरो
इस मैच में बाग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन ने शानादार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 9 विकेट गिर जाने के बाद 39 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके साथ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर भी क्रीज़ पर मौजूद रहे. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप हुई. गौरलतब है कि केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर दोनों ने ही मेहदी हसन का ही कैच छोड़ा था और उस वक़्त भारतीय टीम को जीत के लिए एक विकेट चाहिए था.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का कटेगा पत्ता? इसलिए खड़े हुए हैं सवाल