Dinesh Karthik On World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं, इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कॉम्बिनेशन क्या होगी? खासकर, भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा?


क्या वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है?


वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी दावेदार हैं. लेकिन क्या दिनेश कार्तिक पर टीम मैनेजमेंट दांव खेल सकती है? बहरहाल, इस सवाल का जवाब खुद दिनेश कार्तिक ने दिया है. दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह कहना काफी मुश्किल है. मेरा मानना है कि इस रेस में केएल राहुल सबसे आगे हैं, क्योंकि वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के शानदार विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि केएल राहुल के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन की दावेदारी मजबूत है. दरअसल, दिनेश कार्तिक चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे.


वर्ल्ड कप के लिए खुद को दावेदार नहीं मानते दिनेश कार्तिक!


दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की दावेदारी सबसे मजबूत मानते हैं. इसके अलावा वह ईशान किशन और संजू सैमसन को देखते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर के तौर पर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाती है? गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने-सामने होगी. जबकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Jasprit Bumrah: बुमराह समेत इन 3 गेंदबाजों ने डी विलियर्स को किया सबसे ज्यादा परेशान! देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल