IND vs NZ: ‘वह ICC टूर्नामेंट के गन प्लेयर हैं’, शिखर धवन की तारीफ में दिनेश कार्तिक ने दिया बयान
Shikhar Dhawan Team India: भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के ओपनर शिखर धवन की जमकर तारीफ की है.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं इस पारी के बाद भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शिखर आईसीसी टूर्नामेंट के एक गन प्लेयर हैं.
शिखर आईसीसी टूर्नामेंट के गन प्लेयर
भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वह विश्व कप 2023 में भारत के लिए एक स्टार्टर हो सकता है नहीं तो वह अभी आसपास नहीं होता. वह आईसीसी टूर्नामेंट के 58 मैचों में 2605 रन बना चुका हैं. इस दौरान उनका औसत 49.15 का रहा है. वहीं उसने आईसीसी टूर्नामेंट में 8 शतक लगाए हैं. वह आईसीसी टूर्नामेंट का एक गन प्लेयर है. उसने 2019 विश्व कप में चोटिल होने से पहले भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह एक ऐसे खिलाड़ी है जिसपर आप निर्भर रह सकते हैं’.
कार्तिक ने कहा कि ‘धवन आईपीएल 2023 के पहले कप्तानी में थोड़ा अनुभव हासिल करना चाहेंगे. धवन को हाल ही में आईपीएल के अगले सीजन के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसपर आप ओपनर के रूप में विश्वास कर सकते हैं. वह अपने गेम प्लान को जानता है. वह क्रीज का अच्छा इस्तेमाल करता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आईपीएल के अगल सीजन से पहले उसके पास टीम को लीड करने का अच्छा मौका है और वह इसके लिए अग्रसर है’.
आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी निभाई थी.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: बादशाह के गाने 'काला चश्मा' पर धोनी-पांड्या ने किया जमकर डांस, वायरल हो रहा वीडियो