Virat Kohli: विराट कोहली के डेब्यू को 16 साल पूरे, दिनेश कार्तिक की प्रतिक्रिया ने बांधा समां; रिएक्शन हुआ वायरल
Virat Kohli Debut 16 Years: विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू को 16 साल पूरे हो चुके हैं. अब भारत के एक पूर्व क्रिकेटर का विराट को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

Dinesh Karthik on Virat Kohli: विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे 16 साल बीत चुके हैं और इस करीब डेढ़ दशक के शानदार सफर ने उन्हें क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों से एक बना दिया है. अब कोहली के साथ खेल चुके भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट साझा किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने विराट को 'कप्तान' की संज्ञा दी है.
कोहली ने 18 अगस्त 2008 के दिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के रूप में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब दिनेश कार्तिक ने X के माध्यम से कोहली को संदेश देते हुए लिखा, "कप्तान, आपके साथ खेलने पर बहुत खुशी मिली. 16 साल बीत चुके हैं, लेकिन अंदर की आग आज भी वैसी ही है." दूसरी ओर कार्तिक की बात करें तो उन्होंने सितंबर 2004 में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था और कोहली के टीम इंडिया में आने तक वो 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत का स्वाद चख चुके थे.
Happy to have played with you Skipper 🫡
— DK (@DineshKarthik) August 20, 2024
16 years and the fire still burns bright🔥 #16YearsOfViratKohli pic.twitter.com/7gJitDLIK8
विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
दिसंबर 2014 में एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी, जिसके बाद लंबे फॉर्मेट की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में आई. कोहली के युग में एक आक्रामक भारतीय टीम बनकर तैयार हुई और इस दौरान उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 40 मौकों पर जीत दर्ज की, 17 बार टीम को हार मिली और 11 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे. कुछ साल बाद तीनों फॉर्मेट में कोहली को कप्तानी सौंप दी गई थी.
इसके अलावा उन्होंने 95 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए 65 बार भारत को विजयी बनाने में सफलता पाई थी. कोहली की कप्तानी में भारत 27 वनडे मैच हारा और एक मैच टाई रहा था. कोहली ने 50 टी20 मैचों में भी कप्तानी की, जिनमें टीम इंडिया 30 मुकाबलों में विजयी रही थी.
यह भी पढ़ें:
भारत को तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी पर PCB नहीं झुकने को तैयार; जारी किया बहुत बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

