Dinesh Karthik: 'चहल होते तो विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाते', T20 WC प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक ने बोली मन की बात
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में स्पिनर्स के लिए युजवेंद्र चहल की जगह अश्विन और अक्षर पटेल को मौके दिए गए थे. दिनेश कार्तिक ने अब इस चुनाव पर बयान दिया है.
![Dinesh Karthik: 'चहल होते तो विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाते', T20 WC प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक ने बोली मन की बात Dinesh Karthik on Yuzvendra Chahal and Team India Playing 11 during T20 WC 2022 Dinesh Karthik: 'चहल होते तो विपक्षी टीम को ज्यादा नुकसान पहुंचाते', T20 WC प्लेइंग-11 पर दिनेश कार्तिक ने बोली मन की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/5ff04ec895b0495c8462fbf8676ecc241672472163707300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik on Yuzvendra Chahal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम की स्क्वाड में तो शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह टीम इंडिया में स्पिनर के लिए आर अश्विन (R Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar patel) को तरजीह दी गई. अब इस पर भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने मन की बात बोली है.
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जो भी फैसले लिए गए, वे कोच और कप्तान के द्वारा लिए गए. उन्हें जिन खिलाड़ियों पर भरोसा था, उसे ध्यान में रखकर प्लेइंग-11 चुनी गई. ईमानदारी से कहूं तो अश्विन ने वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छे अंदाज में की लेकिन वह अंत अच्छे से नहीं कर पाए. हां चहल अगर टीम में होते तो निश्चित तौर पर वह सामने वाली टीम के लिए ज्यादा नुकसानदायक होते. यह एक बेहद ही दिलचस्प चुनाव था.'
टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रही थी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था. उसे ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और पाकिस्तान व बांग्लादेश के खिलाफ बेहद करीबी जीत मिली थी. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा हारकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सफल रहे थे, वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप और भुवनेश्वर प्रभावी नजर आए थे. इनके अलावा अन्य खिलाड़ी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. आर अश्विन और अक्षर पटेल भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)