T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया को जब जीत के लिए दो गेंदों पर दो रन की दरकार थी तब उन्होंने अपना विकेट गंवाया. टीम इंडिया ने हालांकि यह मैच जीत लिया लेकिन दिनेश कार्तिक के मन में एक डर जरूर पैदा हो गया. यह डर है हमेशा की तरह टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में फ्लॉप होने का.


दरअसल, दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. साल 2007 से लेकर अब तक उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सात मुकाबले खेले हैं. इन सात मैचों की छह पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 9.66 रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 109.43 पर सीमित है. इस दौरान कार्तिक का सर्वोच्च स्कोर 17 रन रहा है. इन छह पारियों में दिनेश कार्तिक महज 58 रन बना पाए हैं.


12 साल बाद खेला टी20 वर्ल्ड कप मैच
दिनेश कार्तिक साल 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब जाकर कोई टी20 वर्ल्ड कप मैच खेला है. पहले टी20 वर्ल्ड कप (2007) में उन्होंने चार मैच खेले थे. इसके बाद उन्हें 2010 में हुए वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेलना नसीब हुआ. इन 6 मैचों में पहले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने क्रमश: 11, 17, 0, 16 और 13 रन की पारी खेली थी. अपने सातवें टी20 वर्ल्ड कप मैच में वह दो गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए.


ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक ने अब तक 57 T20I खेले हैं. यहां उन्होंने 28.04 की बल्लेबाजी औसत और 145.98 के स्ट्राइक रेट से 673 रन बनाए हैं. अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में वह महज एक फिफ्टी जड़ सके हैं. 


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव


Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच