Watch: नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच की तैयारी करते दिखे दिनेश कार्तिक, नेट्स में दिखाया आक्रामक रूप
Dinesh Karthik: टीम इंडिया अपना अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक काफी आक्रामक रूप में दिखाई दे रहे हैं.
Dinesh Karthik: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पहला मैच जीतने के बाद अब टीम इंडिया अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 अक्टूबर, गुरुवार को सिडनी में खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ अभ्यास शुरु कर दिया गया है. भारतीय टीम के इस अभ्यास का वीडियो आईसीसी (ICC) द्वारा उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम से सांझा किया गया. इस वीडियो में दिनेश कार्तिक नेट्स में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक का दिखा आक्रामक रूप
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिनेश कार्तिक काफी आक्रामक रूप में दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक नेट्स में सिर्फ ताबड़तोड़ शाट्स खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिनेश कार्तिक का यह रूप विपक्षी टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है. गौरतलब है कार्तिक भारतीय टीम के लिए बतौर फिनिशर के रूप में खेलते हैं. उनका ऐसा अभ्यास उनके किरदार को बखूबी सूट करता है. गौरतलब है कि पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में कार्तिक फ्लॉप रहे थे.
View this post on Instagram
मैच से पहले नहीं करेंगे अभ्यास
बता दें कि टीम इंडिया अपने अगले मैच से एक दिन पहले अभ्यास नहीं करेगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि भारतीय टीम का होटल अभ्यास की जगह से 40 किलोमीटर है, यही वजह है कि टीम एक दिन पहले अभ्यास नहीं करेगी. अभ्यास करने की जगह ब्लैक टाउन में है, जो सिडनी से 42 किलोमीटर दूर है.
सिडनी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अच्छा खाना न देने की खबर भी सामने आई थी. बीसीसीआई के सूत्र ने न्यूज़ ऐंजसी एएनआई से बताय था, “टीम को दिये जाने वाला खाना अच्छा नहीं था. टीम को सिर्फ सैंडविच दिया गया. इसके अलावा उन्होंने आईसीसी को बताया कि सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद जो खाना दिया गया, वो ठंडा था और अच्छा नहीं था."
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल, आयरलैंड डकवर्थ लुईस के जरिए 5 रन से जीता