IND vs ENG: इंग्लिश टीम के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड की जमकर तारीफ की
Ind vs Eng 5th Test: विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इंग्लैंड के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स एंड कंपनी की जमकर तारीफ की है. इंग्लैंड की जीत के बाद डीके ने एक ट्वीट किया.
England vs India: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को क्लीन स्वीप कर दिया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन और दूसरी पारी में 326 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन और दूसरी पारी में 296 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारियां खेलीं. इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम की सभी जगह तारीफ हो रही है.
डीके ने कही ये बात
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी इंग्लैंड के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स एंड कंपनी की जमकर तारीफ की है. इंग्लैंड की जीत के बाद डीके ने एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिर से परिभाषित कर रहा है कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है. आकर्षक और आनंददायक मैच देखकर अच्छा लगा. साफ है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला टेस्ट मैच शानदार होगा, रोमांचक होगा.
England redefining how TEST cricket is played. Attractive and enjoyable . Great to watch . #BazBall
— DK (@DineshKarthik) June 27, 2022
It’s going to be a superb test match between India and England ❤️
अगले महीने भारत से मुकाबला
भारत और इंग्लैंड (india vs England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने लीसेस्टरशर (India vs Leicestershire) के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच (India Warm up match) भी खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. पांचवां टेस्ट भारतीय समयअनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. यह टेस्ट पिछली साल खेली गई सीरीज का ही हिस्सा है. कोरोना के कारण इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था.
भारतीय टेस्ट टीम: चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, श्रीकर भारत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
ये भी पढ़ें...