Dinesh Karthik On Mallika Sagar: महिला आईपीएल 2023 के लिए 13 फरवरी, सोमवार को ऑक्शन हुआ. इसमें पांच फ्रेंचाइज़ी ने 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिसमें कुल 59.5 करोड़ रुपए खर्च हुए. भारतीय टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ऑक्शन में सबसे मंहगी बिकने वाली खिलाड़ी बनीं. उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ की कीमत देकर खरीदा. ऑक्शन में मौजूद ऑक्शनर मल्लिका सागर भी चर्चा की विषय रहीं. उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से अपने काम को अंजाम दिया. 


भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने मल्लिका सागर के काम की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कितनी शानदार तरीके मल्लिका ने अपना काम किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मल्लिका सागर एक शानदार ऑक्शन हैं. कॉन्फिडेंट, क्लियर और बहुत शिष्ट. वीमेन्स प्रीमियर लीग के लिए बिल्कुल सही च्वॉइस. बहुत खूब बीसीसीआई.


कौन हैं मल्लिका सागर


मल्लिका सागर आधुनिक और समकालीन भारतीय कला के लिए मुंबई स्थित कला कलेक्टर सलाहकार हैं और वह मौजूदा वक़्त में आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म के साथ काम करती हैं. ह्यू एडमिडेस, रिचर्ड मैडली और चारू शर्मा ने बीते सालों में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन किया है, लेकिन आडवाणी इस तरह की टी20 लीग से जुड़ने वाली पहली महिला ऑक्शनर थीं. 


ऐसा करने पर गर्व है


ऑक्शन से पहले एक इंटरव्यू में मल्लिका सागर ने कहा, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझसे कहा गया और ऐसा करने पर गर्व है. भारतीय महिलाओं को आखिरकार अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनका हक मिलेगा, वे हाई लेवल पर खेलने की ताकत रखती हैं.






इन पांच खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात


ऑक्शन में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी करोड़पति बनीं. इसमें स्मृति मंधाना अव्वल नंबर पर रहीं. वो महिला आईपीएल के ऑक्शन में बिकने वाली सबसे मंहगी खिलाड़ी बनीं. इसके अलावा एश्ले गार्डनर और नताली स्किवर को 3.2 करोड़ रूपय की प्राइज़ मिली. वहीं दीप्ति शर्मा 2.6 करोड़ के साथ तीसरे, जेमिमा रोड्रिग्स 2.2 करोड़ के साथ चौथे और बेथ मूनी 2 करोड़ की रकम के साथ पांचवीं सबसे मंहगी खिलाड़ी बनीं.


 


ये भी पढ़ें...


Hardik Pandya Wedding: शादी के लिए परिवार समेत उदयपुर पहुंचे हार्दिका पांड्या, जानिए शादी से पहले होंगे कितने फंक्शन