(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranji Trophy 2022: Arjun Tendulkar के शतक पर दिनेश कार्तिक ने तारीफों के बांधे पुल, कही यह बड़ी बात
Arjun Tendulkar: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रणजी डेब्यू पर राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है.
Dinesh Karthik on Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की ओर से खेलते हुए शानदार रणजी डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अर्जुन के पहले उनके सचिन ने भी अपने रणजी डेब्यू पर शतक जड़ा था. वहीं अर्जुन के शतक पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है. दिनेश ने अर्जुन के इस पारी की जमकर तारीफ की है.
दिनेश कार्तिक ने अर्जुन की जमकर तारीफ की
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ करते हुए क्रिकबज से कहा कि ‘अर्जुन को हम बॉलिंग के लिए जानते थे जो थोड़ी बैटिंग जानते थे. उन्होंने अपने डेब्यू शतक से यह बता दिया कि उन्होंने बल्लेबाजी में काफी मेहनत की है. यह सेंचुरी उनके लिए खास है. वह गेंदबाज होने बाद ऐसा करने में सफल रहे हैं. उनके अंदर बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता है. मैंने उनको इंग्लैंड में अभ्यास करते हुए देखा है’.
रणजी डेब्यू में जड़ा शतक
अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में राजस्थान के खिलाफ अर्जुन को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 207 गेंदों में 120 रनों की जानदार पारी खेली. उनकी पारी में 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे. अपनी बैटिंग के दम पर अर्जुन ने यह बता दिया है कि वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
मुंबई छोड़ गोवा से खेलने पहुंचे अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई टीम में जगह नहीं मिलने के कारण रणजी के इस सीजन में गोवा के लिए खेलने का फैसला किया. उनका यह फैसला उनके लिए काफी अच्छा भी साबित हुआ और उन्होंने अपने डेब्यू पर ही राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेल डाली.
यह भी पढ़ें:
Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया नया कैप्टन