Dinesh Karthik First T20I Fifty: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने इस मुकाबले में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. उनकी 27 गेंद पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी और प्रोटियाज को शिकस्त देने में कामयाब रही. मैच के बाद उन्होंने अपनी इस स्पेशल फिफ्टी और अपनी फॉर्म के बारे में ढेर सारी बातें कीं.


दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैं इस सेट-अप में खुद को बेहद सुरक्षित महसूस करता हूं. पिछले मैच में मेरे लिये चीजें सही नहीं रही थीं लेकिन जब मैं ड्रेसिंग रूम में वापस लौटा तो मैंने खुद को महफूज पाया. मैं अब बेहतर तरीके से सोच पा रहा हूं. ये सब प्लानिंग और अनुभव से आया है.'


अपनी पारी पर कार्तिक कहते हैं, 'वे (दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज) बहुत अच्छी गेंदबाज कर रहे थे. हमारे ओपनर रन नहीं बना पा रहे थे. जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो हार्दिक ने मुझे कुछ वक्त क्रीज पर बिताने की सलाह दी. चीजें अच्छे से एग्जीक्यूट हुईं जो कि बहुत अच्छी बात है.'


कार्तिक ने इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ इस बात पर फोकस करते हैं कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों को क्या करना चाहिये. वह परिणाम के बारे में इतनी चिंता नहीं करते. फिलहाल ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है. माहौल में स्पष्टता होने से काफी मदद मिल रही है.'


भारत ने 82 रन से जीता राजकोट टी20
भारतीय टीम ने राजकोट टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. प्रोटियाज की ओर से सबसे ज्यादा रन रासी वान डेर डुसैं (20) ने बनाये. पूरी अफ्रीकी टीम महज 87 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 82 रन के विशाल अंतर से जीत लिया.


यह भी पढ़ें..


Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक


NED vs ENG: डेविन मलान ने जड़ा ऐसा छक्का कि झाड़ियों में गेंद खोजते रह गए नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, देखें वीडियो