IND vs ENG 3rd ODI: दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को बताया वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर, पंत की तारीफ में भी लिखे शब्द
IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 133 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
Dinesh Karthik on Hardik Pandya and Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मैनचेस्टर वनडे में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत (Hardik Pandya and Rishabh Pant) की पारियों की सराहना की है. उन्होंने पंत की पारी को निर्णायक मैच में बेहद महत्वपूर्ण बताया. वहीं हार्दिक पांड्या को उन्होंने इस वक्त दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर करार दिया.
कार्तिक ने एक ट्वीट में लिखा, 'सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जिस पारी की सबसे ज्यादा जरूरत थी, वह पारी पंत ने खेली. और हार्दिक पांड्या आप तो फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया. बहुत खूब टीम इंडिया.'
Quality knock @RishabhPant17 . In a series decider when it matters most 💪💪💪@hardikpandya7 you are one of the best allrounders in the world right now . Period
— DK (@DineshKarthik) July 17, 2022
Great work guys. Well done team india 💪♥️
गौरतलब है कि मैनचेस्टर में खेले गए वनडे में भारतीय टीम को 260 रन का लक्ष्य मिला था. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से ऋषभ पंत (125) और हार्दिक पांड्या (71) ने 133 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत की उम्मीद दी. टीम इंडिया जब 205 रन पर थी तो हार्दिक पांड्या ने अपना विकेट खोया लेकिन पंत क्रीज पर टिके रहे. वह टीम इंडिया को मैच जीताकर ही पवेलियन लौटे.
इस मैच के जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली. इस मुकाबले से पहले भारत और इंग्लैंड 1-1 से सीरीज में बराबरी पर थे. पहला मुकाबला भारत ने 10 विकेट से जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम 100 रन से विजयी रही थी.
यह भी पढ़ें..
दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम