Dinesh Karthik On Virat Kohli: पिछले दिनों भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. इस खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली का बचाव किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उस सीरीज में विराट कोहली क्यों संघर्ष करते दिखे.


दिनेश कार्तिक ने कहा कि विराट कोहली की फॉर्म परेशानी का सबब नहीं है. श्रीलंका की पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी, स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही थी. ऐसे में इन पिचों पर रन बनाना आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. इन पिचों पर चाहे रोहित शर्मा या विराट कोहली हो या फिर कोई अन्य बल्लेबाज... आप रन बनाने के लिए संघर्ष करेंगे. खासकर, पहले 8 ओवर से 30 ओवर तक रन बनाना चुनौतीपूर्ण था. आपको घबराने की जरुरत नहीं है, इस तरह की पिचें आपको बहुत ज्यादा नहीं मिलेंगी.


दिनेश कार्तिक ने कहा कि मैं विराट कोहली को डिफेंड करूंगा, लेकिन साफ करना चाहूंगा स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी बेहद चुनौतीपूर्ण थी. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने बताया कि सीरीज हारने के बावजूद टीम इंडिया को जरूर कुछ फायदे होंगे. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिस तरह की पिचें होंगी, उस पर भारतीय बल्लेबाज सहज होंगे. उस टूर्नामेंट की पिचें कमोबेश इस तरही की ही होंगी.


ये भी पढ़ें-


Los Angeles Olympics 2028: विराट कोहली के कारण ही क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में मिली जगह! डायरेक्टर ने किया दावा


Amit Rohidas: सेमीफाइनल से बाहर होने पर छलका अमित रोहिदास का दर्द, कहा- पूरी रात सो नहीं सका, जानबूझकर नहीं मारा...