T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कमर में दर्द की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय है.


दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ही दिनेश कार्तिक की कमर में दर्द हो गया था. इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान मैदान से वापस चले गए. हालांकि राहत की बात है कि दिनेश कार्तिक की चोट गंभीर नहीं है और वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. 


पीटीआई को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''दिनेश कार्तिक की कमर में दर्द है. मेडिकल टीम कार्तिक की चोट पर नज़र बनाए हुए है. हम देख रहे हैं कि दिनेश कार्तिक को किसी तरह का डिस्कंपर्ट ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हमें कार्तिक के आगे के मैचों में खेलने की पूरी उम्मीद है.''


पंत कर सकते हैं ओपन


मैच के बाद भी भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश कार्तिक का फिटनेस अपडेट जारी किया था. भुवी ने कहा था, ''कार्तिक की कमर में दर्द था. अभी कार्तिक की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फीजियो की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''


ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह साफ नहीं है. टीम इंडिया इस मैच में नया प्रयोग भी कर सकती है. केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अच्छे फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं. टीम इंडिया रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपन करने का मौका दे सकती है. वहीं केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट किया जा सकता है. 


टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला गंवा देती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है.


T20 World Cup: क्या अगले टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, चीफ सलेक्टर ने दिया ये जवाब