Dinesh Karthik on Mohammed Siraj: भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने डेब्यू के बाद से अब तक में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021-22 के दौरान अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहम्मद सिराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में जसप्रीत बुमराह के ना होने पर टीम की कमान संभाल रहे हैं.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि आईपीएल में खेलने की वजह से मोहम्मद सिराज को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने वहा से काफी कुछ सीखा और फिर सुधार किया, जिसका फायदा आज भारतीय क्रिकेट टीम को हो रहा है.
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद सिराज ने जब अपना डेब्यू किया था, तब वह इतने खतरनाक नहीं थे, जितने अब हैं. अब उनकी गेंदबाजी में स्पीड भी बड़ी है, वेरिएशंस भी बढ़े हैं और आउट स्विंग करने की स्किल्स भी एड ऑन हुई है. ऐसे में सिराज अब भारत के लिए हर फॉर्मेट में एक मैच विनिंग बॉलर बन गए हैं.
वनडे वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी सिराज को जगह
उनके बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के कार्यक्रम राइज़ ऑफ न्यू इंडिया में कहा कि, "उन्हें पूरा यकीन है कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद सिराज जरूर शामिल होंगे. वह उस स्थान के काबिल हैं और उसे पाने का हक रखते हैं. आईपीएल 2022 ने उन्हें अपने करियर में असफलताओं को हैंडल करना सिखाया है और उन्होंने उससे काफी कुछ सीखा है. मुझे लगता है कि वह एक ऐसे क्रिकेटर होंगे, जिनके बारे में लोग कहेंगे कि उन्हें कभी चोट नहीं लगती."
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, "वह कम से कम 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह एक बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज हैं. उनकी काबिलियत असल में टेस्ट क्रिकेट के लिए हैं और इसलिए मुझे लगता है कि वह इस फॉर्मेट में कम से कम 300 विकेट जरूर लेंगे. उसके बाद उनकी काबिलियत वनडे क्रिकेट के लिए है और टी-20 फॉर्मेट में उन्हें अभी भी कुछ चीजें सीखनी होगी."