T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से शानदार जीत हासिल की. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आर अश्विन (Ashwin) ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाला. मैच के दो दिन बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आर अश्विन को शुक्रिया कहा है.
दिनेश कार्तिक के अश्विन को शुक्रिया कहने की वजह बेहद ही खास है. दरअसल, इंडिया को जीत के लिए आखिरी दो गेंद में दो रन की जरूरत थी. लेकिन 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए थे. कार्तिक के आउट होते ही पाकिस्तान मैच में वापस आ गया. हालांकि आखिरी गेंद के लिए बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया.
अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती तो दिनेश कार्तिक को आलोचना का शिकार होना पड़ सकता था. चूंकि यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था इसलिए दिनेश कार्तिक ट्रोल का शिकार भी हो सकते थे. इसी वजह से दिनेश कार्तिक ने आर अश्विन से कहा, ''मुझे बचाने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया.''
मोहम्मद शमी हुए थे ट्रोल
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद हारने वाली टीम के खिलाड़ियों का ट्रोल होना आम बात है. पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ट्रोल का शिकार हुए थे. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाज का बचाव किया था.
वहीं टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दिनेश कार्तिक भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक को फिनिशर की भूमिका दी है. इस वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह सकते हैं.
ICC T20 WC 2022: रउफ को दो छक्के जड़ने के लिए विराट कोहली ने बनाया था खास प्लान, अब किया खुलासा