Team India को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी जिताकर इमोशनल हुए दिनेश कार्तिक, बोले- पहली बार ब्लू ब्रिगेड की कमान...
Dinesh Karthik Team India: भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक की टीम में डर्बीशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच जीता. कार्तिक ने अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Dinesh Karthik Derbyshire vs Indians 1st T20 Warm-up Match: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. यहां बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज से पहले शुक्रवार को टीम इंडिया और डर्बीशायर के बीच टी20 वॉर्म-अप मैच खेला गया. इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 7 विकेट से जीत हासिल की. दिलचस्प बात यह रही कि इस मैच के लिए दिनेश कार्तिक को कप्तानी सौंपी गई थी. कार्तिक ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दो खास तस्वीरें ट्वीट की हैं.
विकेटकीपर बैट्समैन कार्तिक ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने दो तस्वीरों के साथ अपनी कप्तानी को लेकर स्पेशल मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, ''मुझे पिछले कई सालों में पहली बार मौका मिला जब मैंने ब्लू जर्सी वाली टीम की कप्तानी की. भले ही यह अभ्यास मैच था, लेकिन मेरे लिए यह विशेष और एक बड़े सम्मान की बात है. हमेशा समर्थन करने के लिए और शुभकामनाओं के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है.''
गौरतलब है कि डर्बी में खेले गए वॉर्म-अप मैच में डर्बीशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 150 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए मेडसन ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए. जबकि भारत के लिए अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने अच्छी बॉलिंग करते हुए दो-दो विकेट लिए. वेंकटेश अय्यर और अक्षर पटेल को भी एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.4 ओवरों में मैच जीत लिया. भारत के लिए दीपक हुड्डा ने 59 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 36 रन बनाकर नाबाद रहे.
Have been around for many years but this was the first time I led the team in blue. Even though it was a warm-up game, it felt special and a great honour. Big thanks to all who have always supported and for the wishes.
— DK (@DineshKarthik) July 2, 2022
Proud of being a part of this team 🇮🇳 pic.twitter.com/B7oaxhJ1JS
यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में बना डाले 35 रन, फैंस ने युवराज सिंह को किया याद, देखें मजेदार मीम्स
IND vs ENG 5th Test: रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक तो खुशी से झूम उठे विराट कोहली, वायरल हुआ रिएक्शन