Dinesh Karthik on Hardik Pandya: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफें की हैं. उन्होंने हार्दिक को वर्तमान में टीम इंडिया का सबसे अहम खिलाड़ी बताया है. उन्होंने इसके पीछे कई कारण भी गिनाएं हैं.


दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि वह (हार्दिक) टीम इंडिया की लाइन-अप में सबसे अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि वह दो स्किल्स के साथ मैदान में होते हैं. वह एक मध्यम तेज गति के गेंदबाज भी हैं और मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, यह दोनों चीजें एक साथ मिलना बेहद मुश्किल होता है. हां हमारी टीम में दो-तीन स्पिन ऑलराउंडर हैं, लेकिन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मिलना बेहद मुश्किल है.'


'वह विकेट निकालने का रास्ता खोज लेते हैं'
कार्तिक कहते हैं, 'वह मिडिल ऑर्डर में वाकई अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और फिर जब बात गेंदबाजी की होती है तो वह विकेट चटकाने का रास्ता खोज ही लेते हैं. उनका सामना करना कठिन इसलिए होता है क्योंकि जिस अंदाज में वह बॉलिंग करते हैं तो आपको लगता है कि शॉट लेंथ गेंद आएगी लेकिन जैसे ही वह फुल लेंथ बॉलिंग करते हैं तो बल्लेबाज बैकफूट पर ही होता है. यहां स्पीड में वरीयता लाने से वह कामयाब हो जाते हैं.'


'अगर उन्हें टीम से बाहर निकाला तो'
कार्तिक कहते हैं, 'वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके ईर्द-गिर्द टीम चुनी जाती है. अगर आप उन्हें टीम से निकालते हैं तो फिर आप सोचेंगे कि क्या आप एक बल्लेबाज बढ़ाएं या एक बल्लेबाज कम करें. यह एक बड़ा सवाल बन जाएगा. टीम इंडिया के लिए हार्दिक सबसे अहम खिलाड़ी हैं और अगर वह अच्छी फॉर्म में हैं तो वह टीम को बहुत कुछ हासिल करा सकते हैं.'


यह भी पढ़ें...


The Hundred: बाबर और रिजवान पर किसी टीम ने नहीं लगाया दांव, ऐसी हैं इंग्लैंड की 'दी हंड्रेड' लीग की सभी टीमें