Dinesh Karthik Retirement: पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में आरसीबी का सफर समाप्त हो गया. वहीं, दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. दरअसल, दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट पर कई दिग्गजों ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अगले कुछ सालों तक खेल सकता था. लेकिन क्या सच में दिनेश कार्तिक अगले कुछ सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं? इस सवाल का जवाब खुद दिनेश कार्तिक ने दिया है.


'मैं शारीरिक तौर पर पूरी तरह फिट हूं...'


दिनेश कार्तिक ने कहा कि शारीरिक तौर पर अगले 3 साल खेलने के लिए फिट हूं. खासकर, जब से इम्पैक्ट प्लेयर रूल आया है, अब खेलना आसान हो गया है. मुझे नहीं लगता कि मेरी लाइफ में बहुत ज्यादा परेशानी है, मैंने अपने तकरीबन 3 दशक के करियर में कभी चोट के कारण कोई मैच मिस नहीं किया. मुझे हमेशा फिटनेस का साथ मिला. साथ ही शरीर और इंजरी कभी समस्या नहीं बनी. लेकिन क्या अगले 3 सालों तक खेल पाउंगा? इस सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक कहते हैं कि शारीरिक तौर पर फिट हूं, लेकिन इसके लिए मानसिक तौर पर फिट होना होगा.


ऐसा रहा है दिनेश कार्तिक का करियर


बताते चलें कि दिनेश कार्तिक ने तकरीबन 20 साल पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके अलावा वह आईपीएल में लगातार खेलते रहे. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियंस के लिए खेले. दिनेश कार्तिक के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 26 टेस्ट मैचों के अलावा 94 वनडे और 60 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा दिनेश कार्तिक आईपीएल के 257 मैचों में खेले.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है! ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी