Dinesh Karthik Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमेन्ट्री बॉक्स में वापसी करेंगे. दिनेश कार्तिक अन्य कमेंटेटर्स के साथ कमेनट्री बॉक्स का हिस्सा होंगे. दरअसल, अब तक तय नहीं था कि दिनेश कार्तिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेन्ट्री टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह इस सीरीज में कमेन्ट्री करते दिखेंगे.


कमेन्ट्री बॉक्स में दिनेश कार्तिक की वापसी


हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दिनेश कार्तिक कमेन्ट्री टीम का हिस्सा होंगे. दिनेश कार्तिक इससे पहले कमेन्ट्री बॉक्स में कमेन्ट्री करते नजर आ चुके हैं. इसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी हो गई, जिसके बाद वह कमेन्ट्री बॉक्स के बजाय मैदान पर नजर आए. दिनेश कार्तिक आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिखे थे. उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दरअसल, दिनेश कार्तिक भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन आईपीएल में वह लगातार खेलते रहे. फिलहाल, दिनेश कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं.


नागपुर टेस्ट में रवींन्द्र जडेजा की वापसी तय!


बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला मैच नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. वहीं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है. वे चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन फिट होने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली. जडेजा का नागपुर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: भारत ने वाशिंगटन सुंदर समेत 4 खिलाड़ियों को दिया मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निभाएंगे खास जिम्मेदारी


WPL 2023: अहमदाबाद ने कोचिंग स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी को दी जगह, तुषार अरोठे को मिली बड़ी जिम्मेदारी