Vijay Hazare Trophy: दिनेश कार्तिक ने उठाए टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर सवाल, बताया क्यों छोटी टीमों को हो रहा नुकसान
Vijay Hazare Trophy: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर सवाल खड़े किए हैं.
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी और इस मैच के बाद टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर सवाल उठ रहे हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट के फॉर्मेट पर सवाल खड़े किए हैं. कार्तिक का कहना है कि यदि अरुणाचल जैसी छोटी टीमों को एलीट टीमों के खिलाफ उतारा जाएगा तो फिर इसी तरह से रिकॉर्ड्स बनेंगे और उन टीमों का नुकसान होगा.
क्या इसका कोई मतलब है कि नॉर्थ ईस्ट की टीमों को लीग फेज में एलीट टीमों का सामना करना पड़े. इससे टीमों का रन रेट काफी बढ़ जाता है और सोचिए कि यदि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ जाए तो क्या होगा. इनके लिए अलग ग्रुप बनाकर इन्हें क्वालीफाई करने का मौका नहीं दिया जा सकता?
तमिलनाडु ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 506/2 का विशाव स्कोर खड़ा किया जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर हो गया है. ओपनर बल्लेबाजों नारायण जगदीशन और साई किशोर ने 416 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और यह भी लिस्ट-ए का विश्व रिकॉर्ड हो गया है. जगदीशन ने 277 रनों की धुंआधार पारी खेली और लिस्ट-ए में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. जगदीशन ने इस सीजन में लगातार पांचवां शतक लगाया है और इसके साथ भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
वह लिस्ट-ए में लगातार पांच शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. तमिलनाडु ने यह मैच 435 रनों के अंतर से जीता. नॉर्थ ईस्ट की कोई भी टीम अब तक इस सीजन एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
यह भी पढ़ें: